स्पष्ट एक्सप्रेस

17 मार्च स्पष्ट एक्सप्रेस 2023 : ढालवाला निवासियों ने जल निगम एई को सशर्त ज्ञापन सौंपा

ढालवाला निवासियों ने जल निगम एई को सशर्त ज्ञापन सौंपा

स्पष्ट एक्सप्रेस।

मुनिकीरेती:  आज  दिनांक  16 मार्च को पानी के बढ़े हुए बिलों से आक्रोशित ढालवाला 14 बीघा और राजीव ग्राम की निवासियों ने सुबह से ही जल निगम कार्यालय राजीव ग्राम में एकत्रित होकर घेराव किया। एकत्रित लोगों ने बताया के आज AE ने मिलने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोपहर तक जल निगम का कोई अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। सुबह से ही भारी संख्या में क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधि जल निगम कार्यालय के बाहर डटे रहे। लेकिन जल निगम का कोई भी कर्मचारी- अधिकारी मौके पर उपस्थित होने से कतराते रहे। जिस कारण क्षेत्रीय जनता का सब्र का बांध टूटने लगा और जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए लोग विधायक प्रतिनिधि अध्यक्ष सभाषद के खिलाफ नारे बाजी करते रहे। करीब 2 घण्टे तक यह सिलसिला चलता रहा।

करीब 2 घण्टे बाद AE और JE मौके पर पहुंचे ।जनता को समझने बुझाने के बाद AE से बातचीत हो पाई। आक्रोशित जनता ने जल निगम अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान महावीर खरोला के नेत्रत्व में निवासियों ने AE के सामने सशर्त अपनी मांगें रखी। जनता ने मांग की कि पानी के मौजूदा बिलों को निरस्त किया जाय, पानी के मीटरों को हटाया जाए व पानी के बिल पुराने सिस्टम से ही दिए जाएं। साथ ही मांग की कि जो कि किसी भी व्यक्ति पर लेट फीस न लगाई जाए। इन्ही शर्तों के साथ जल निगम के AE को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद उपरोक्त शर्तो पर बात करने व समस्याओं के समाधान के लिए सात लोगों के समिति गठित की गई जिसमें दो माह का समय मांगा गया।

साथ ही निर्णय लिया गया कि दो माह में जब तक बात चीत नही हो जाती है तब तक कोई भी पानी का बिल जमा नहीं करेगा।

इस अवसर पर महावीर खरोला,  उत्तम असवाल, अजय रमोला, दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट, शिवम भट्ट, सर्वेंद्र कड़ियाल, बलदेव भंडारी, श्रीचंद नेगी, बुद्धि राम रतूड़ी, खुशाल खरोला, गोपाल चौहान, विपिन पैनूली, कृष्णा बडोनी, गुरु प्रसाद विजलवान, आरती राणा, प्यारी देवी, मधु विजलवन, सुमित्रा पैनुली, ऐला देवी, जगदेश्वरी देवी, जगदम्बा देवी, पुष्पा देवी, सपना पुंडीर, मीना रावत आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

1 Comments

  1. लोकल समाचार के अपडेट के लिए मेरी पसंद स्पष्ट एक्सप्रेस है

    ReplyDelete