स्पष्ट एक्सप्रेस

अंकिता भंडारी की हत्याकांङ मॆं, बीजेपी संगठन मंत्री अजय कुमार है वीआईपी : आशुतोष नेगी

स्पष्ट एक्सप्रेस।

नेगी जी हमारे ऊपर भी तो लोग हैं : सीएम धामी।

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आशुतोष नेगी की जुबानी:- 
1- जिस दिन अंकित भंडारी की हत्या हुई उस दिन कोई वीआईपी आने वाला था रिजॉर्ट में।
2- वीआईपी का नाम पता चल गया था अंकिता भंडारी को।
3- वीआईपी का नाम छुपाने के लिए की गई थी अंकिता भंडारी की हत्या।
4- अंकित भंडारी को प्रेशराइज किया जा रहा था उस वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए।
5- बीजेपी संगठन मंत्री अजय कुमार है वीआईपी।
6- रेनू बिष्ट को तलाब ही नहीं करवाया कोर्ट में। 
7- रिजॉर्ट हमने नहीं तुड़वाया : एसडीएम पौड़ी।
8- अजय कुमार की गहरी पकड़ है RSS में।
9- मुख्यमंत्री को भी दबाव में ले लेते हैं ये।
10- दो लाख पकड़ो और चुप हो जाओ। 
11- नेगी जी हमारे ऊपर भी तो लोग हैं : सीएम धामी।

Post a Comment

0 Comments