स्पष्ट एक्सप्रेस

26 October Spasht Express 2023

देहात में जम के कारण 15 मिनट का सफर हुआ दो घंटे का
- शहर से लेकर देहात तक ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी, 
- सप्ताहांत नहीं अब हर रोज लग रहा है जाम
स्पष्ट एक्सप्रेस।
गुमानीवाला, 25 अक्टूबर 2023 : तीर्थ नगरी में शहर से लेकर देहात तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। सप्ताहांत के अलावा सामान्य दिन में भी नागरिकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। देहात में नेपाली फार्म से लेकर श्यामपुर पुलिस चौकी तक पूरे दिन जाम के कारण स्थानीय लोग सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि श्यामपुर बाईपास से नेपाली फार्म पहुंचने में दो घंटा लग रहा है।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए राजधानी में बैठे अधिकारी दावे तो बड़े करते हैं। लेकिन, धरातल पर यह दावे नजर नहीं आ रहे हैं। हमेशा सप्ताहांत पर अन्य प्रांत से आने वाले वाहनों को जाम का कारण बताया जाता है। अब हालात यह है कि सप्ताहांत के अगले दो दिन भी यहां से वापसी करने वाले वाहनों के कारण जाम लग रहा है। त्यौहारी सीजन चल रहा है, बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। यातायात व्यवस्था के नाम पर चारों ओर सन्नाटा है।
दशहरा के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात की दृष्टि से जरूर राहत देने वाला प्लान बनाया गया था। लेकिन, यह एक दिन के लिए लागू था। देहात में यातायात संचालन के नाम पर ट्रैफिक ड्यूटी खाना पूर्ति बनकर रह गई है। सिर्फ दो सीपीयू पुलिस के जवान श्यामपुर फाटक पर देखे गए। जिन्हें कभी गढ़ी मोड़ पर तो कभी श्यामपुर फाटक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने जाना पड़ रहा था। नेपाली फार्म से लेकर श्यामपुर पुलिस चौकी तक पूरे दिन वाहन सरक-सरक कर चलते रहे। गुमानी वाला श्यामपुर बाईपास मार्ग पर कई विद्यालय स्थित है। यहां नेपाली फार्म और आसपास क्षेत्र से बच्चे पढ़ने आते हैं। यह रास्ता मात्र 15 मिनट का है। लेकिन जाम के कारण इस रास्ते को पार करने में दो घंटा लग रहा है।
खैरी खुर्द के समीप डीएसबी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का स्कूल से आने का घंटों इंतजार करते रहे। जबकि, डीएसबी स्कूल से ग्राम खैरी खुर्द तक आने का मात्र 10 मिनट का रास्ता है, पर 25 अक्टूबर को जाम के चलते स्कूल की बस लगभग चार बजे पहुंची। इस बीच कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की चिंता में स्कूल में फोन करने शुरू कर दिए कि अभी तक स्कूल बस नहीं आई है। देर होने की वजह से कई बच्चे ट्यूशन भी नहीं जा पा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से इतने बड़े क्षेत्र के लिए मात्र एक यातायात उप निरीक्षक की तैनाती की गई है। चंद यातायात के सिपाही और होमगार्ड के भरोसे व्यवस्था चल रही है। जबकि यहां पूर्ण कालिक यातायात निरीक्षक की जरूरत है। राजधानी और आसपास क्षेत्र में वीवीआईपी के कारण भी यहां की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अधिकतर स्टाफ को उनकी ड्यूटी पर लगा दिया जाता है।
----------------------------------
सप्ताहांत पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए नेपाली फार्म से वाहनों को डाइवर्ट करने की व्यवस्था की गई थी। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब पिक आवर्स में ट्रैफिक को डाइवर्ट करने की दिशा में विचार किया जाएगा। यातायात पुलिस का स्टाफ बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की गई है।
 _*संदीप नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश*_




अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मारी, मौके पर मौत
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 25 अक्टूबर 2023: खैरी खुर्द स्थित हाईवे पर अनिल फार्म के सामने अज्ञात वाहन ने हरिद्वार की आते हुए एक गोवंश को टक्कर मारी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की गोवंश 30 मीटर तक घसीटती हुई गई। 
स्थानीय दुकानदार व निवासियों ने गोवंश को उठाकर डिवाइडर के बीच में रख दिया। जिससे अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो।








Post a Comment

1 Comments