स्पष्ट एक्सप्रेस

Spasht Express 18 Dec 2024

स्पष्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर 2024

प्राइमरी स्कूल के सामने लगा गंदगी का अंबार
खैरी खुर्द,18 दिसंबर 2024: बीती दिन नेपाली फार्म फ्लाईओवर और प्राथमिक विद्यालय के बीच लीकेज की समस्या देखने पर बेतहाशा गंदगी का नजारा देखने को मिला। जिसकी खबर ऑनलाइन चलाई गई। खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत कर अधिकारी प्राचीन रावत ने अगले ही दिन त्वरित कार्यवाही करवाते हुए कूड़े का निस्तारण करवाया।  
लेकिन, कूड़ा और गंदगी इतनी अधिक फैली हुई है कि एक दिन में निस्तारण करना संभव नहीं था। प्राइमरी स्कूल के सामने गंदगी के संबंध में खैरी खुर्द ग्राम प्रधान को गंदगी और कूड़े के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को काफी बार समझाया जा चुका है पिछली दफा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। बावजूद इसके कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिस पर ग्राम प्रधान ने भी बेतहाशा गंदगी को देखकर हाथ खड़े   कर दिए।

Post a Comment

0 Comments