स्पष्ट एक्सप्रेस

स्पष्ट एक्सप्रेस 01 सितंबर 2025

______________________________________________
खबर01
बिना ट्रैफिक बैरिकेड लगाए किए जा रहे निर्माण कार्य राहगीरों के लिए घातक

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 31 अगस्त 2025: नेशनल हाईवे (NH) द्वारा बिना ट्रैफिक बैरिकेड लगाए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जो राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। निर्माण जिन गड्ढों पर पानी भर जाने से गड्ढे और समतल भूमि का पता ही नहीं चल पा रहा है।
          जिस कारण राहगीरों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। एनएच विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। इसलिए लोगों को स्वत: ही संभालकर कर चलना होगा। कल दोपहर निकासी नाली में पानी भर जाने के कारण सड़क और निकासी नाली के गड्ढे का पानी समतल हो गया। जिससे एक राहगीर खुली में गिर गया। निकासी नाली के इर्द गिर्द ट्रैफिक बैरिकेड नहीं लगाए जाने के कारण राहगीर को पता ही नहीं चला कि यहां गड्ढा है। निकासी नाली में गिरे व्यक्ति को अन्य राहगीर द्वारा निकाला गया। जबकि हाईवे पर कई जगह निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। और कहीं पर भी ट्रैफिक बैरिकेड का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
          इसके अलावा निर्माण कार्य ठेकेदारों, मजदूरों  के भरोसे छोड़े जाने पर कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। निकासी नाली बेतरतीब तरीके से टेढ़ी-मेढ़ी बनाई जा रही है। निर्माण के दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहता।
          जब भी निर्माण कार्य किया जाता है एनएच के अधिकारी साइट पर एक दो बार ही नजर आते हैं। उसके बाद निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे छोड़ दिया जाता है।
इससे ये कहना गलत नहीं होगा कि "फ्री की रोटियां तोड़ रहा है एनएच विभाग"।

Post a Comment

0 Comments