स्पष्ट एक्सप्रेस

Spasht Express 07 Dec 2024

_____________________________________________

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आशुतोष नेगी की जुबानी:- 
1- जिस दिन अंकित भंडारी की हत्या हुई उस दिन कोई वीआईपी आने वाला था रिजॉर्ट में।
2- वीआईपी का नाम पता चल गया था अंकिता भंडारी को।
3- वीआईपी का नाम छुपाने के लिए की गई थी अंकिता भंडारी की हत्या।
4- अंकित भंडारी को प्रेशराइज किया जा रहा था उस वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए।
5- बीजेपी संगठन मंत्री अजय कुमार है वीआईपी।
6- रेनू बिष्ट को तलाब ही नहीं करवाया कोर्ट में। 
7- रिजॉर्ट हमने नहीं तुड़वाया : एसडीएम पौड़ी।
8- अजय कुमार की गहरी पकड़ है RSS में।
9- मुख्यमंत्री को भी दबाव में ले लेते हैं ये।
10- दो लाख पकड़ो और चुप हो जाओ। 
11- नेगी जी हमारे ऊपर भी तो लोग हैं : सीएम धामी।
_____________________________________________

खबर2
प्रो. के.एल. तलवाड़ ने उच्च शिक्षा निदेशक को भेंट किया सृजन पटल का नवीनतम अंक
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 दिसंबर 2024: दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. आनंद सिंह उनियाल को साईं सृजन पटल का नवीनतम अंक (नवंबर 2024) भेंट किया।
          इस अवसर पर प्रो. उनियाल ने पत्रिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के पश्चात प्रो. तलवाड़ द्वारा किया जा रहा यह कार्य उनकी सृजनात्मक सोच और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है। उन्होंने कहा, "पत्रिका के माध्यम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना एक प्रेरणादायक प्रयास है।"
           उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता को संकलित कर प्रस्तुत करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। संपादक प्रो. तलवाड़, सह-संपादक अंकित तिवारी और उनकी टीम ने इस कार्य में अपनी प्रतिबद्धता और मेहनत से एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संपादक प्रो. तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका को पाठकों से जो स्नेह और प्रोत्साहन मिल रहा है, वह उनकी टीम के उत्साह को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ. ममता नैथानी भी उपस्थित रहीं।
_____________________________________________
खबर3
नगर कांग्रेस कमेटी नरेंद्रनगर द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 06 दिसंबर 2024: आज नगर कांग्रेस कमेटी नरेंद्रनगर द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को अंबेडकर पार्क नरेंद्रनगर में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि भारत में जब-जब संविधान और लोकतंत्र की बात होगी, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम तब तब प्रमुखता से लिया जाएगा।यही वजह है कि 6 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है।इस दिन देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस दिन भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले आंबेडकर का 1956 में निधन हुआ था। 
           जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के बाद, आंबेडकर को संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए एक आधारशिला बना। 
          कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ नेता सूरत सिंह आर्य ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने की आवश्यकता है, भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार संविधान को खत्म कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। नरेंद्रनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 एवं उसके लगे गांव डोंर, तलाई, ओणी, कार्द, गुजराडा सहित कई गांव का रास्ता जो बार-बार भारतीय सेवा जो नरेंद्र नगर में है उसके द्वारा बंद किया जाता था इसी को लेकर पिछले लोकसभा इलेक्शन से पूर्व समस्त ग्रामीण एवं वार्ड के सदस्यों के द्वारा अलग से सड़क निर्माण को लेकर सड़क नहीं तो वोट नहीं एक बड़ा आंदोलन भी किया गया था जिस पर प्रशासन में संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र  कार्य स्थल चयनित कर सड़क निर्माण की बात कही थी लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।सूरत सिंह आर्य ने उपजिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार ग्रामीणो एवं अनुसूचित जाति की बस्ती के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी की अगर यथाशीघ्र उक्त प्रस्तावित सड़क पर कार्य नहीं होता है तो पूरे वार्ड एवं ग्रामीण समुदाय बड़े आंदोलन को वाद्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन  एवं प्रशासन की होगी। इससे पूर्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री प्रेमलाल टम्टा तथा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर के द्वारा भी संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
          इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, नगर अध्यक्ष मनवीर नेगी, नगर अध्यक्ष ढालवाला अनिल रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, सूरत सिंह आर्य, दिनेश कुमार, कोमल दास, जयपाल सिंह नेगी, डॉ भीमराव अंबेडकर सुधार समिति के अध्यक्ष दर्शन लाल शाह, राजेंद्र सिंह गुसाईं, राजेंद्र नेगी, राजू भारती, विजय पाल, संदीप, हरेंद्र नेगी, ललित मोहन, रवि नेगी, अरविंद रावत आदि उपस्थित थे।
_____________________________________________
खबर4
बाबा साहेब के मूल मंत्र  "शिक्षित रहो संगठित रहो" ...आज भी समाज के लिए महत्वपूर्ण :अनिता ममगाईं
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 दिसंबर 2024: तीर्थनगरी में  अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर  के महापरिनिर्वाण दिवस पर नि. महापौर अनिता ममगाईं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 06 दिसंबर को मनाई जाती है पुण्यतिथि से महानिर्वाण दिवस के तौर पर बनाया जाता है बाबा साहेब अंबेडकर का निधन 06 दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
          इस अवसर पर  नि. मेयर अनिता ममगाईं ने कहा उस समय बाबा साहेब के तीन मूल मन्त्रों में से दो "शिक्षित रहो, संगठित रहो" का सन्देश समाज के लिए आज भी  महत्वूर्ण है। आज देश में लोग उसको फॉलो कर रहे हैं। या फोलो करने के लिए कह रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ये हमारे महापुरुष हैं, जिनका सन्देश समाज के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। हमें एक जुट हो कर अपने समाज, सनातन धर्म  की रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए।
          इस अवसर  पर अक्षय खेरवाल ,नरेश खैरवाल, बृजेश चंद शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, राजेश गौतम, रोमा सहगल, सुलेखा बाल्मीकि, रमेश अरोड़ा, राकेश भंडारी, मनीष बनवाल, अजय कालरा, अजय मंडल, अमित कुमार, रमेश भट्ट, दीपक मंडल, परीक्षित मेहरा, अक्षय खेरवाल, जॉनी लांबा, मोनू कुमार, मुकेश खेरवाल, महेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी, जितेंद्र कुमार, राकेश खेरवाल, अमित कुमार, सुलेखा किशोर, तीरथ बिरला आदि लोग मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर5
उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की स्मृति में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 06 दिसंबर 2024: चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की स्मृति में संयुक्त रूप से शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई साथ ही हाल ही में दो वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी स्व विजेन्द्र रतूड़ी एवं उक्रांद के बी डी रतूड़ी को भी याद कर पुष्प अर्पित किए।
     श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप द्वारा की गई जबकि संचालन राज्य आंदोलनकारी मंच के संयोजक पूरण सिंह लिंगवाल ने किया।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दोपहर 02 बजे भारी संख्यां में राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों व संस्थाओं के लोगो ने श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया।
          श्रद्धांजलि सभा में सभी ने स्व त्रिवेन्द्र पंवार जी के संघर्ष को याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व टिहरी के विधायक किशोर उपाध्यक्ष ने राज्य आन्दोलन के दौरान उनकी दौड़ भाग व राज्य की मांग को लेकर भ्रमण करना व संसद भवन में घुसकर पेपर बम (पर्चे) फेंकना जेसे स्मरण बताने के साथ अब आपस में राज्य के परिपेक्ष में समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर देने की बात की।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही प्रतापनगर से कांग्रेस के विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत संघर्ष का दूसरा नाम था और हमें अपने राज्य की धरोहरों को याद रखना होगा और हमें शहीदों व राज्य के लिए या जनमानस के लिए संघर्ष करने वालों का नाम जीवित रखना होगा उनकी स्मृति में जो भी हो पाएंगे हम करेंगे।
          कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा एवं समर भण्डारी के साथ जय प्रकाश उत्तराखंडी ने राज्य आंदोलन के दौर को याद करते हुए कहा कि जो सपने देखें वह पूर्ण नहीं हुए और लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा हैं इसे दूर किए जाने की आवश्यकता हैं। पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप व आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के साथ ही उक्रांद के संस्थापक रहें प्रताप सिंह रावत ने सन 1988 व राज्य आंदोलन में त्रिवेन्द्र पंवार के साथ के अनुभवों को बांटा साथ ही उनके जुझारूपन को याद किया।
          आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व महिला मंच की संयोजक निर्मला बिष्ट ने कहा कि हमारे बीच से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एक एक कर जा रहे हैं और हम आज भी भू कानून, राजधानी, लोकायुक्त जैसे मुद्दों को हल नहीं कर पाए जबकि प्रत्येक दल को सरकार में अवसर मिला।
आज मुख्यत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय, प्रतापनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप, कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा, उक्रांद के संस्थापक सदस्य प्रताप सिंह रावत, आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, कम्युनिस्ट पार्टी के समर भण्डारी, मसूरी से इतिहासकार व पत्रकार जय प्रकाश उत्तराखंडी, प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, सतपुली से अध्यक्ष विशम्भर दत्त बौंठीयाल, धाद के अध्यक्ष व्यास,  महिला मंच की निर्मला बिष्ट, विजेन्द्र पोखरियाल, पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, नवीन जोशी, मोहन सिंह खत्री, चन्द्रकिरण राणा, नवनीत गुसांई, धर्मपाल, जसविंदर सिंह गोगी, सतेन्द्र नौगाँई, जबर सिंह पावेल, संगीता रावत, बिना थपलियाल, रेनू नेगी, उक्रांद के रामपाल, लताफत हुसेन, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रेम सिंह दानू, मनीष नागपाल, राजेश पान्थरी, सुरेश कुमार, अनुराग भट्ट, पीयूष गौड़, दीपक गैरोला, ललित बिष्ट व अन्य मौजूद थे।
_____________________________________________
खबर 6
आसान नहीं हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक का सफर, शासन के आदेशों को ढेंगा दिखा रहा प्रशासन
स्पष्टएक्सप्रेस।
श्यामपुर, 04 दिसंबर 2024: सड़कें देश की शान होती हैं। सड़के देखकर व्यक्ति अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच जाता है। सड़क का उपयोग अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, विद्वान - गंवार, हिंदू-मुस्लिम देसी-विदेशी सभी करते हैं। सड़क से पता चलता क्षेत्र के जागरूक नेता का, क्षेत्र के विकास का। लेकिन, श्यामपुर क्षेत्र में सड़कों की हालत देखकर कहना पड़ता है टीवी पर, पोस्टरों-बैनरों पर, अखबारों पर सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापनों पर देश का विकास हो रहा है। और धरातल पर..।
          हाईवे और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के हाल ऐसे हैं जिससे बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की हड्डियां चरमरा रही हैं। चाहे एनएच की सड़कें हों, पीडब्ल्यूडी की सड़कें हों, पीएमजीएसवाई की सड़कें हों या जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सड़कें । सभी विभागों की सड़कें बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की कमर तोड़ रही हैं। लोगों के वाहनों को अलग नुकसान पहुंच रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों से लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है सो अलग। लेकिन कोई भी विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।बावजूद इसके स्थानीय विधायक तक को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है या यूं कहें कि विभाग स्थानीय विधायक के आदेशों को ढेंगा दिखा रहा है। जबकि स्थानीय विधायक भी रोजाना क्षतिग्रस्त सड़कों से होकर गुजरते हैं।
          इससे जान पड़ता है कि शासन की प्रशासन पर कोई लगाम ही नहीं है। सरकार विभागों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।
______________________________________________
खबर 7
ग्राम खैरी के लेन 13 का संपर्क मार्ग बुरी तरह  क्षतिग्रस्त
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 23 सितंबर 2024:
ग्राम खैरी खुर्द लेन नं. 13 की मात्र सौ मीटर सड़क खस्ता हालत में है । जिस पर रात के समय चलने पर चोटिल होने का खतरा बना रहता है। सड़क की मरम्मत के लिए जिला पंचायत सदस्य से गुजारिश की है।
          इस दौरान कॉलोनी निवासी कलम सिंह नेगी, कल्याण सिंह रावत, श्रीमती यशोदा देवी, अमित कुमार, गर्ग, एसआई हेमलता भारती, विश्वास भारती मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर 8
25 अक्टूबर से मकड़जाल में नगर निगम का सफाई अभियान, नहीं ढूंढ पा रहा विभाग
  _____________________________________________

Post a Comment

0 Comments