स्पष्ट एक्सप्रेस 25 जनवरी 2024
देहरादून: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में 23जनवरी से आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठवे संस्करण के पहले दिन उत्तराखंड के प्रभु महतो ने 3000 मीटर में 8:31.53 के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल लेकर राज्य का मान बढ़ाया। प्रभु महतो ,एस. टी. सी काशीपुर में वरिष्ठ कोच श्री चंदन सिंह नेगी जी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
राहुल सरनालिया ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज तथा प्रियांशु महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से हैं, दोनो मेडेलिस्ट एथलीट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के वरिष्ट कोच श्री लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तीनों एथलीट्स, व उनके कोच को इस उपलब्धि पर संदीप शर्मा अध्यक्ष व श्री जितेंद्र सिंह नेगी उपाध्यक्ष उत्तराखंड एथलेटिक्स, श्री राजेश ममगांई - सहायक निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड व प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, ओलंपियन श्री मनीष रावत, देव भूमी द्रोणाचार्य अवार्डी श्री अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट प्रीतम बिंद, अंतरराष्ट्रीय कोच गुरफूल सिंह व अन्य खेल प्रेमियों द्वारा बहुत-बहुत बधाइ व शुभकामनाये दी गयी ।
गैरतलब है की उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव के.जे एस कलसी इस समय उत्तराखंड एथलेटिक्स टीम के मार्गदर्शन एवंम प्रबंधन के लिए एथलेटिक्स टीम के साथ ही प्रवास कर रहे है,हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने फोन पर उत्तराखंड एथलीट टीम की इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की ।
0 Comments