स्पष्ट एक्सप्रेस

14 August Spasht Express 2023


थाना रायवाला अंतर्गत खैरी खुर्द लेन No 1
समस्त ग्रामीण क्षेत्र रात 12 बजे से जलमग्न होने लगा
कालोनी में खड़ी स्विफ्ट डिजायर
स्विफ्ट डिजायर के सामने एक और सफेद कार

घर का जलमग्न आंगन।
दो घरों के बीच के प्लॉट की टूटी दीवार।
दो घरों के बीच के प्लॉट की दीवार टूटने से बहता पानी।
दो घरों के बीच के प्लॉट में खड़ी कार।
घर का जलमग्न आंगन।


ग्रामीण क्षेत्र रात 12 बजे से जलमग्न होने लगा
स्पष्ट एक्सप्रेस:
खैरी खुर्द, 14 अगस्त 2023: 
रात 1:30 बजे बाद सभी जन फोटो वीडीओ भेज अपनी अपनी स्थिति बयां करने लगे। गढ़ी, पांडे प्लॉट नेपाली फार्म, रायवाला आदि जगह से फोटो आने लगी। हम सोच रहे थे समस्या हमारे ही घर है पर......।
विकट स्थिति होने पर हम रात 1 बजे करीब एसएसआई महादेव उनियाल थाना रायवाला को फोन द्वारा सूचना दी। उन्होंने बताया सभी क्षेत्रों के लिए एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। साथ ही उन्हें रायवाला थाने की भी फोटो भेजी कि यहां भी हाल बुरे हैं।
रात डेढ़ बजे करीब आस-पड़ोस से फोन आने लगे। हर तरफ क्षेत्र जलमग्न होने की सूचना मिलती रही। 
नए चौकी इंचार्ज ज्योति प्रसाद उनियाल भी रात भर क्षेत्र के जलमग्न होने की समस्या से जूझते रहे।
खैरी खुर्द लेन नंबर में कार में पानी घुसने पर अलार्म बजना शुरू हो गया और बजता रहा। कार मालिक दिल्ली में होने के कारण अलार्म रात भर बजता रहा। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बंगला नाला व स्वेला नाले में कुछ अटक गया होगा इस कारण बरसाती पानी आगे की ओर नहीं निकल रहा है। एक ग्रामीण ने बताया हम 1990 से यहां रह रहे हैं पर ऐसी विकट स्थिति कभी नहीं देखी। बारिश धीमी होने पर लगभग 1 बजकर 57 मिनट पर लगभग 1इंच पानी नीचे होता हुआ लगा। और फिर धीरे- धीरे पानी कम होना शुरू होता गया। करीब रात 2:58 तक पूरा क्षेत्र जलमग्न रहा।



Post a Comment

1 Comments