स्पष्ट एक्सप्रेस

स्पष्ट एक्सप्रेस 04 जनवरी 2025

स्मरण :हिमाचल: कुल्लू-मनाली टूर

बिजली महादेव मंदिर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
हिमाचल, 29 दिसंबर 2024:

बिजली महादेव: ब्यास नदी किनारे कुल्लू से टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर से 20 किमी की दुरी तय करके बिजली महादेव मंदिर पहुंचा जा सकता है।
          उसके बाद मंदिर स्थल तक लगभग 2.5 किमी की दूरी तय करनी होती है। इस रूट पर दिन में दो तीन बसें भी चलती हैं, आप रेंट पर स्कूटी लेकर भी बिजली महादेव मंदिर जा सकते हैं।
अमित व्यास
          पैदल मार्ग काफी साफ और आसान है, मगर हाइट पर होने के कारण सांसे फूलने लगती है। इसलिए 50-50 कदम की दूरी पर रुक-रुक कर जाना बेहतर रहता है। ये हम पांच मित्रों दीपेंद्र, दिनेश, अमित, मनी व राजेंद्र का अनुभव रहा बिजली महादेव मंदिर तक पहुंचने का। जो हमने आपके साथ शेयर किया। चलते चलते पर्यटक जो मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे तो हमने उनसे पूछा अभी कितनी दूर है। सभी ने यही कहा बस दो सौ चार सौ मीटर दूर होगा, बस इस छोर से थोड़ा सा ही दूर है।
          मतलब सब हौसला बढ़ाने के लिए झूठ बोल रहे थे, हालांकि था काफी दूर। हालांकि काफी दूर तो नहीं पर सांसें फूल जाने की वजह से 500 मीटर की दूरी भी 2 किमी दूर जितनी लग रही थी। ट्रैकिंग करते समय चार बार ऐसा लगा कि शायद अब आ गया मंदिर, अब आ गया मंदिर। मन में ख्याल आ रहा था कि शायद भगवान हमारी परीक्षा ले रहा है। या भगवान कह रहा है कि इतना आसान नहीं है मेरे दर्शन करना। हमने भी अपने मन से कहा अब इतनी ऊपर आ ही गए हैं तो बिना दर्शन किए वापस जाना बेवकूफी होगा, अब तो जाना ही है। 
          और जब 300 मीटर दूर मंदिर दिखा तो काफी खुशी हुई। जब मंदिर जा रहे थे तो अन्य पर्यटक भी बार बार पूछ रहे थे "अभी कितनी दूर और है"। 
बिजली महादेव मंदिर के पैदल मार्ग की ट्रैकिंग हमने ढाई घंटे की दूरी रुकते-थकते 3 घंटे में पूरी की।
        पार्वती वैली और कुल्लू वैली के बीच में विद्यमान है बिजली महादेव मंदिर।
बिजली महादेव शिवजी भगवान का ही रूप है।
ऐसी मान्यता है कि हर बारह साल में एक बार मंदिर के भीतर एक शिवलिंग है, और उस शिवलिंग पर बिजली गिरने से शिवलिंग टूट कर बिखर जाता है।
          उन टुकड़ों को मंदिर के पुजारी मक्खन के द्वारा जोड़कर एक नया शिवलिंग बनाया जाता है। जो पुराने शिवलिंग जैसा ही मजबूत रहता है।
बड़े भाई मन्नी

बायें से दीपेंद्र, राजेंद्र, दिनेश , व अमित
______________________________________________
खबर2

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 01 जनवरी 2025: नव वर्ष के प्रथम दिवस पर मिडवे होटल रायवाला में 6th गढ़वाल राइफल्स के 63वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देवभूमि ऋषिकेश सैनिक 6th संगठन द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
         इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य साहबनगर प्रतिनिधि रमन रांगड़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विक्टोरिया क्रॉस राइफलमैन गब्बर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व केक काटकर किया गया। 6th गढ़वाल राइफल्स की स्थापना 1 जनवरी 1963 में कोटद्वार में की गई थी। इस रेजीमेंट ने 1965 तथा 1971 मैं भारत-पाकिस्तान जीत लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें बैटल ओनर फिलोरा से नवाजा गया। इसी तरह अनेकों महत्वपूर्ण लड़ाईयों में इस बटालियन का योगदान रहा। जिसमें इस रेजीमेंट के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति  दी। ऐसे वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।
          इस रेजीमेंट को दो बार थल सेनाध्यक्ष व दो बार आर्मी कमांडर प्रशास्ति पत्र से भी नवाजा गया है।
          इस मौके जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़  द्वारा समस्त 6th गढ़वाल के सैनिकों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस रेजीमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है। और 6th गढ़वाल राइफल्स में अनेकों लड़ाई लड़ी, जिसमें 6th गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत मां के तिरंगे का गौरव बढ़ाया। और आपके द्वारा आज इस प्रकार से सेवानिवृत होने के बाद स्थापना दिवस मनाना और आर्मी सेवा के दोनों को याद करने का सुनहरा अवसर मिला है निश्चित ही आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी भारत माता के वीर सपूतों को नमन करता हूं। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने सैनिक सेवा काल के अनुभव को सभी के सामने प्रस्तुत किया।
          इस मौके छटी गढ़वाल राइफल के पूर्व सैनिकों द्वारा अपने बटालियन की वीर नारियों श्रीमती बबली भंडारी पत्नी स्वर्गीय हवलदार सुरेंद्र सिह भंडारी, श्रीमती चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय हवलदार गोकुल सिंह, श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय हवलदार दिलबर सिंह का भी शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया।
          इस मौके पर सूबेदार सुंदर सिंह रावत सूबेदार मेजर राकेश सिंह, सूबेदार ज्ञान सिंह हवलदार रामस्वरूप भट्ट लैस नायक रंजन सिंह रांगड़  नायक पूर्णानंद रतूड़ी सूबेदार रधुबीर सिंह संतोष कुमार, जनार्दन सेमवाल, भादूराम भट्ट, भगवान सिंह, शंकर देव, कृपाल सिंह, ठाकुर सिंह, अनिल चंद रमोला, भगवान सिंह कलूड़ा, कैप्टन राकेश चंद्र, आनंद सिंह, बलराम गौनियाल, जयप्रकाश, पंचम सिंह, नारदानंद ध्यान सिंह असवाल, जगत सिंह, जितेंद्र तोपवाल, जितेंद्र लाखेड़ा, विशन सिंह, धनवीर सिंह राणा, ध्रुव सिंह पवार, राकेश कुकरेती, सूबेदार मेघ, कुलानंद पंत, सूबेदार सुल्तान सिंह, सूबेदार  ठाकुर सिंह, हवलदार महावीर सिंह, हवलदार जयेंद्र चंद रमोला, कैप्टन बेताल सिंह, हवलदार जयप्रकाश, सूबेदार गोपाल सिंह, सूबेदार गुलाब सिंह, सूबेदार गोपाल त्रिवेदी आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर3

गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 03 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के साथ दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के दूसरे दिन गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में आज स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र में साहित्यकार शिक्षाविद् बंशीधर पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों में सहभागिता, सौहार्द, स्नेह प्रेम तथा अखंडता में एकता की भावना सिखाती हैं।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 03 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के साथ दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के दूसरे दिन गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में आज स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र में साहित्यकार शिक्षाविद् बंशीधर पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों में सहभागिता, सौहार्द, स्नेह प्रेम तथा अखंडता में एकता की भावना सिखाती हैं।
         कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समूह में रहकर आपसी सहयोग से राष्ट्र की विकास कार्यों को कराने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना।
        नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री ने कहा कि आपसी भेद - भाव , जातिवाद , क्षेत्रवाद भुला कर एकता में पिरोने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना।
        इस अवसर पर श्रीमती माधुरी रावत, प्रवेश पोखरियाल, नंदनी बड़थ्वाल, आर्यन, ओम बिष्ट, सागर, कुणाल, कंचन, प्रतिभा, कशिश आदि उपस्थित रहे ।
______________________________________________
खबर4

हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना का सातवां दिवस

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 03 जनवरी 225: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवी छात्राओं ने दिन की शुरुआत योगाभ्यास व ओम के उच्चारण की तत्पश्चात वृक्षारोपण व स्वच्छता रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश से मायाकुंड बंगाली बस्ती से होकर निकाली गई।  
           चंदेश्वर मंदिर में वृक्षारोपण व सफाई अभियान चलाया गया।बौद्धिक सत्र के अंतर्गत ऋषिकेश कोतवाली थाने के एस एस आई विनोद कुमार जी , नवीन डंगवाल , विनेश कुमार कैंप में आए और छात्राओं को साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट ,नशा मुक्ति के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। और नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रवक्ता श्री सुनील थपलियाल जी नें छात्राओं को आधुनिक तकनीकी में दूरभाष का प्रयोग एवं अनुप्रयोग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। और छात्राओं से इस विषय पर चर्चा की गई।
         विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर छात्राओं को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी ममता गुप्ता व विद्यालय की सहायक अध्यापिका विनीती  उपस्थित रहे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments