एनएच विभाग मौसम को देखते हुए करे काम।
सड़क पर अधेरा, जगह-जगह गड्ढे और आवारा जानवर बन रहे दुर्घटना का कारण, शासन प्रशासन बैठा मौन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 23 सितंबर 2023: सड़क पर अंधेरा, जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी अपने कार्यों पर मट्टी डालकर गड्ढे भर रही है। सड़कों पर पड़े गड्ढों का ठोस समाधान ना निकालते हुए एनएच गड्ढों पर मट्टी डाल रही है। जिस कारण 2-4 दिन में गड्ढे फिर अपना मुंह खोल लेते हैं।
रात में सड़क पर चलते हुए अचानक गड्ढा आ जाने या आवारा जानवर बैठे रहने से रात 8 बजे ऋषिकेश की तरफ जाते हुए स्वेला नाले के एकदम बाद तीन कारें ऋषिकेश की ओर जा रहीं थीं। अचानक सबसे आगे चल रही कार के सामने गड्ढा आ जाने से कार ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे उस कार के पीछे चल रही दिल्ली और बिहार नंबर की कारें आपस में टकरा गई। ऐसे में दोनों कारों की सवारियों में आपस में बहस होने लगी।
चूंकि दोनों कारों की सवारियां पुलिस झंझट में नहीं पड़ना चाहती थी, इस लिए घटना की जगह से चली गईं।
लेकिन सड़क में पड़े गड्ढों और आवारा जानवरो की वजह से दुर्घटनाएं तो हो रही है जिसकी जिम्मेदारी एनएच की है।
जल्द मिलने लगेगी वाईफाई सुविधा
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 23 सितंबर 2023: प्रत्येक गली में लगाए जा रहे हैं एयरटेल स्ट्रीम फाइबर के बॉक्स। इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको गूगल में जाकर एयरटेल स्ट्रीम फाइबर लिखकर सर्च करना होगा। जिससे आपकी लोकेशन आ जायेगी। उस पर एप्लाई करने से आप इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसका पेमेंट भी ऑनलाइन करना होगा।लगभग तीन महीने बाद यह सुविधा ऋषिकेश क्षेत्र में शुरू हो जाएगी। एयरटेल स्ट्रीम फाइबर के बॉक्स लगाने वाले कर्मियों ने उक्त जानकारी दी।
0 Comments