स्पष्ट एक्सप्रेस

चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की माँग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया

 

स्पष्ट एक्सप्रेस

  संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय का घेराव किया गया ।  

 


देहरादून , 26 जून 2023 :  भारी बारिश के बावजूद राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत  क्षैतिज आरक्षण की बहाली एवं  31 दिसंबर 2021 को हुई चिन्हीकरण की प्रक्रिया में बचे हुए नामों की दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच के तत्वाधान में सोमवार 26 जून को  पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय का घेराव किया गया   जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में  एडीम प्रशासन  के माध्यम  से चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की माँग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया । इसके साथ ही संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने आज अगले कार्यक्रममो की घोषणा करते हुए प्रदेश भर के आंदोलनकारियों से आगामी 30 जून को अपने जिलाधिकारी कार्यालयों , उप जिलाधिकारी कार्यालयों , तहसीलों में बहरी हो चूकी सरकार के कानों में शंखध्वनि, घंटे - घड़ियाल जो भी उबलब्ध हो बजाने की अपील करी । संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने बताया  कि यदि सरकार इसके बाद भी नही चेती तो आगामी 10 जुलाई  को पूरे प्रदेश के सभी आंदोलनकारी संगठन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करंगे । आज धरना बाईसवें दिवस भी जारी रहा ।आज के जिलाधिकारी कार्यालय  घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विरेंद पोखरियाल ,विकास शर्मा ,संजय थापा , अजय सूद , आंदोलनकारी मंच  के जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , सुरेश नेगी ऋषिकेश से संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा , विक्रम भंडारी , रेनू नेगी बिमला बहुगुणा , थराली के नगर पालिका सभासद हरीश पन्त , उत्तरकाशी से विजयपाल सिंह राणा , विनोद असवाल रामनगर से नवीन नैथानी, प्रभात डंडरियाल , मोहन सिंह रावत , प्रेम सिंह नेगी , वेदिकावेद , सतीश धौलाखंडी, हरी प्रकाश शर्मा अम्बुज शर्मा ,मुन्नी  खंडूरी , सत्या पोखरियाल , सुलोचना भट्ट, सुनीता ठाकुर , संगीता रावत, आदि शामिल थे ।


धरना प्रदर्शन की कुछ तस्वीरे:
 

               👉 23 June Spasht Express 2023 

                👉22 June Spasht Express 2023

Post a Comment

0 Comments