मुनि की रेती : चौदह बीघा में हुड़दंगी युवको द्वारा अपनी मोटर साईकल के मोडिफाई साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ने का आंतक आम जनमानस के लिए कम होने का नाम नहीं ले रहा था , इस बीच दिन दहाड़े बाइक द्वारा स्टंट करते हुए स्टंटबाजो ने भी अपनी दस्तक 14 बीघा में देनी शुरू कर दी है , ऐसा लगता है की इन हुड़दंगी युवको में लोकल प्रशासन का एवं पुलिस का भय समाप्त हो गया है , आज दिन दहाड़े जब एक युवक मोटर साईकल द्वारा चौदह बीघा से मुनि की रेती को जाने वाली रोड के बीचोंबीच स्टंट कर रहा था , तो यह घटना CCTV में कैद हो गयी, यदि कोई आम आदमी इनका विरोध करने की कोशिश भी करता है तो ये मार पिटाई पर उतारु हो जाते है , इस तरह के हुड़दंगी युवको पर शीघ्र सख्त कार्यवाही नहीं की जाती तो, भविष्य में यह रोड पर किसी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकते है।
1 Comments
Nashedi yuvakon ko Din Din Mein 14 Bigha Pul Ke Niche Nasha karte hue dekha Ja sakta hai
ReplyDelete