स्पष्ट एक्सप्रेस

शहर हुआ बदरंग ,जंगल बने कंक्रीट का कुड़ेदान , फिर भी है प्रशासन अंजान

 स्पष्ट एक्सप्रेस।

 


स्पष्ट एक्सप्रेस। , 05 जनवरी 2025: उक्त वीडियो 3 जनवरी 2025 को देहरादून हाईवे पर विण्डाज वैली और मॉल ऑफ देहरादून के बीच का है वीडियो में दिखाई दे रहा ट्रक जिस पर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोडेड है इस तरह के लोडेड ट्रक अक्सर हाईवे पर अपना कंस्ट्रक्शन का हुआ मालवा रोड के किनारे फेंक देते हैं ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक आपको रोड के किनारे कई जगह कंस्ट्रक्शन का मालवा फेंका हुआ दिखाई देगा और लक्ष्मण सिद्ध स्थित मंदिर के पास हाईवे पर तो कंस्ट्रक्शन का मलबे का ढेर दूर से ही दिखाई देता है इस पर हमारे द्वारा पूर्व में भी खबर प्रकाशित की जा चुकी है और ऋषिकेश व बड़कोट रानी पोखरी जंगलात क्षेत्र में हाईवे के किनारे फेंके गए गए कंक्रीट के मलवे कॆ विषय पर जंगलात वालों को भी कई बार अवगत करा दिया गया है , इस वीडियो में जो यह ट्रक कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोड करके जा रहा है इसका रेज़व्वार टैंक लगातार घूम रहा है और यह जानबूझकर लॉक नहीं किया गया है जिससे इस ट्रक के टैंक में जो भी मालवा है वह हल्के हल्के हाईवे पर गिरता हुआ जा रहा है और जिस कारण कभी भी हाईवे पर अप्रिय घटना हो सकती है और इसी तरह ही ओवरलोडेड खनन वाले ट्रकों का मालवा भी रोड पर अक्सर गिरता हुआ आपको नजर आ जाएगा परंतु किसी भी संबंधित विभाग को यह शायद नजर नहीं आता, और इसका खामियाजा आम आदमी को भारी भरकम टोल तथा टैक्स देने के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर भुगतना पड़ता है ।

Post a Comment

0 Comments