स्पष्ट एक्सप्रेस

स्पष्ट एक्सप्रेस 25 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025: सड़क सुरक्षा माह (16 जनवरी से 15 फरवरी तक) के अन्तर्गत वाहन स्वामियों/चालको हेतु उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
          शिविर का उद्घाटन करते हुए श्री रावत सिंह कटारिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋषिकेश द्वारा एक वाहन चालक के लिए अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर वाहन चालक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। खराब स्वास्थ्य का असर वाहन चलाने पर पड़ता है और दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। सभी वाहन चालक नियमित रूप से अपना नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहें और स्वयं के साथ–साथ अपने वाहन के यात्रियों को भी सुरक्षित रखें।
          शिविर में 82 चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 15 वाहन चालकों को चश्मा लगाने को बताया गया है । 25 वाहन चालकों को अधिक जांच हेतु एम्स ऋषिकेश की ओपीडी में आने की सलाह दी गई।
          उक्त शिविर में  बस, टैक्सी/मैक्सी, आटो/विक्रम यूनियन, ऋषिकेश, ट्रैकर कमाण्डर सूमो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, ऋषिकेश छोटाहाथी डिलीवरी वैन यूनियन व स्कूल वाहनों के वाहन स्वामियों/चालको ने प्रतिभाग किया ओर लाभान्वित हुए।
          एम्स ऋषिकेश से डॉक्टर ऋतु संगवान, सीनियर रेजिडेंट जनरल मेडिसिन, डॉक्टर अनु चौधरी, जूनियर रेजिडेंट नेत्र विज्ञान, विशाल कुमावत, ऑप्टोमेट्री विभाग, संदीप, अंजना नेगी, सोशल आउटरीच सेल स्टाफ एम्स उपस्थित थे।
          परिवहन विभाग की टीम में ऋषु तिवारी, प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बारुमल परिवहन उपनिरीक्षक, आरती परिवहन आरक्षी, दीपक पांडे वरिष्ठ सहायक, विपिन कुमार वरिष्ठ सहायक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments