______________________________________________
खबर-1
दुर्घटना को न्योता दे रही एनएचएआई की स्ट्रीट लाइट
नेपाली फार्म, 14 जनवरी 2025: नेपाली फार्म फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट हादसे को न्योता दे रही है। अच्छी बात है एनएचएआई का वाहन रोजाना एनएचएआई के अंतर्गत किए कार्यों पर नजरें गढ़ाए रहता है। लेकिन वाहन से दौरा करते एनएचएआई कर्मी अपने द्वारा किए कार्यों को नजरंदाज कर रहा है।
इसी क्रम में खैरी खुर्द के एक जागरूक निवासी गोविंद गिरी ने स्थानीय अखबार "स्पष्ट एक्सप्रेस" के प्रतिनिधि को एनएचएआई की अनदेखी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि रायवाला से ऋषिकेश की ओर जाते हुए बाएं ओर की पहली स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से झुकी हुई है। जो कभी भी हाईवे पर गुजरते वाहनों पर गिर कर हादसे का कारण बन सकती है।
स्पष्ट एक्सप्रेस" प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया और स्थिति को सही पाया। जिसके बाद 15 दिसंबर 2024 को खबर के माध्यम से एनएचएआई को सूचित भी किया गया, बावजूद इसके विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
0 Comments