स्पष्ट एक्सप्रेस।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर रिटायर्ड शिक्षक पहुंचा जेल
नरेंद्रनगर, 26 नवंबर 2024: श्रेय गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल ने अभियुक्त नरेंद्र कुमार पुत्र रघुवीर सिंह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरकणी नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर दोषी करार करते हुए 5 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है।
उक्त प्रकरण पंकज कुमार उप्रेती उप शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने 6 जुलाई 2018 को पुलिस थाना नरेंद्रनगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसमें उल्लेख किया गया है कि नरेंद्र कुमार पुत्र रघुवीर सिंह सेवानिवृत्ति (30 सितंबर 2016) प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरकणी नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल ने शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए प्रस्तुत किए गए शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए श्रेय गुप्ता न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्रनगर ने अभियुक्त नरेंद्र कुमार को धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी धारा के अंतर्गत पांच वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है।
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से ओवरस्पीड वाहनों व विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान
ऋषिकेश, 26 नवंबर 2024: ओवरस्पीड वाहन चलाने वाले 42 वाहनों का चालान किया गया। विपरीत दिशा (wrong side) वाहन चलाने वाले 07 वाहनों का चालान किया गया।
इन सभी वाहनों के चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अभियोगों में निम्नानुसार चालान किए गए।
कुल चालान 130, कुल सीज वाहन 4, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के अभियोग में 9 चालान, बिना टैक्स के वाहन चलाने के अभियोग में 7 चालान, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 4 चालान, बिना परमिट वाहन संचालन में 1 चालान, बिना इंश्योरेंस वाहन संचालन में 6 चालान, यात्री वाहनों में ओवरलोड में 13 चालान, बिना हेलमेट वाहन संचालन में 40 चालान, बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन में 5 चालान, बिना रिफ्लेक्टर वाहन संचालन में 2 चालान, बिना फर्स्ट एड बॉक्स के 3 चालान आदि किए गए।
चालानों से कुल 2.53 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया,अभियान कोयल घाटी, नटराज, लाल टप्पर, रेलवे स्टेशन, छिद्दरवाला आदि स्थानों पर चलाया गया।
इस अभियान में विजेंद्र प्रसाद, परिवहन सहायक निरीक्षक, जय प्रकाश परिवहन आरक्षी, आरती परिवहन आरक्षी, सतेंद्र प्रवर्तन चालक, महताब परिवहन उप निरीक्षक, जेठू परिवहन उप निरीक्षक, अमन परिवहन आरक्षी, सुरेंद्र परिवहन आरक्षी आदि उपस्थित थे।
0 Comments