स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश,
एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित
ऋषिकेश, 24 नवंबर 2024: भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड तथा रोटरी क्लब (दिवास) के संयुक्त तत्वावधान में आज एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. पीके चंदोला ने कहा कि एक रक्तदाता अपना रक्तदान कर तीन लोगों को जीवन दान देता है। रक्तदान महादान है इसलिए सभी को अपना रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला , डॉ. एमके पाण्डेय, भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड के समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता, नगर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता "आचार्य मनुश्री" रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा रो. तनु जैन, रो. राजीव गर्ग,अक्षित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ज्योति मदान, पूनम चौहान आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________________
वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वितरित किए गए स्वेटर एवं स्कूल शूज
रायवाला, 23 नवंबर 2024: वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, रायवाला में आर्थिक रूप से कमजोर 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं स्कूल शूज वितरित किए गये । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट, कोषाध्यक्ष अरुण जोशी, संदीप नेगी जी,विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष राजेश जुगलान, प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी, शिक्षकगण एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट ने कहा कि वे निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनका सपना है कि वे अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित करें |जिससे समाज में उत्कृष्ट कार्य किया जा सके।
विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष और जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने बताया कि जल्द ही रायवाला क्षेत्र में वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क कंप्यूटर शिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जिसमें गरीब बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी इस अवसर पर वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने समाज में शिक्षा और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।
____________________________________________
कांग्रेस ने अडानी प्रकरण में फूंका केंद्र भाजपा सरकार का पुतला तथा सरकार से किया सवाल
ऋषिकेश, 24 नवंबर 2024: रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने गौतम अडानी के हर काले कारनामे में उसका साथ देने और उस पर किसी जाँच एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने देने का दबाव बना कर रखने के कारण केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया । इस सम्बन्ध में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एड. राकेश सिंह एवं पीसीसी मेम्बर जयेंन्द्र चंद रमोला ने देश की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और विदेश से जुटाए गए धन का उपयोग कर भारतीय राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है।
अमेरिकी न्याय विभाग की ग्रैंड ज्यूरी ने अडानी पर आरोप तय किए हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ने भारत में राजनेताओं और नौकरशाहों को ठेके हासिल करने के लिए ₹2,200 करोड़ की रिश्वत दी और अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया। लेकिन जहां अमेरिका में अडानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है, वहीं भारत में मोदी सरकार के तहत वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके खिलाफ न तो कोई जांच हुई है और न ही कोई कार्रवाई। उल्टा, बीजेपी नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वे अडानी के प्रवक्ता बन गए हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को हिंदू–मुस्लिम में उलझा कर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार कर रही है और साथ बेतहाशा महंगाई बढ़ा दी गई है और जनता जातिवाद के खेल में फंसी पड़ी है जनता को भी जागना होगा और देश को बचाना होगा।
हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि बीजेपी अडानी को क्यों बचा रही है? इन गंभीर आरोपों की जांच क्यों नहीं हो रही है? सरकार ने अडानी घोटाले पर विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को क्यों खारिज कर दिया है? अडानी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? जब भारत की वैश्विक साख दांव पर है, तो बीजेपी इतना पक्षपात क्यों कर रही है? यह अडानी और भाजपा का रिश्ता निश्चित तौर पर देश को भविष्य में कमजोर करेगा?
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में बीएस पयाल, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, ललित मोहन मिश्र, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, शम्भू प्रसाद भट्ट, ओम सिंह, अशोक शर्मा, पुरंजय भारद्वाज,मधु जोशी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, बप्पी माहेश्वरी, अक्षय गुप्ता, कमलेश शर्मा, आदित्य आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
____________________________________________
यूसर्क एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के मध्य हुआ एमओयू
देहरादून, 23 नवम्बर 2024: उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, 82 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, टेक्नोलॉजी आधारित विज्ञान शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क ई-कन्टैंट को उपलब्ध कराना साथ ही साथ समग्र और समन्वित विकास को केन्द्रित करते हुए पूरे प्रदेश में 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का लाभ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी मिले। इस दिशा में यूसर्क द्वारा पांच प्रमुख कार्य क्षेत्रों शोध व अनुसंधान, प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, पर्यावरण व संरक्षण, तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, सोसाइटल आउटरीच कार्यक्रम आदि को केन्द्रित करते हुये आज ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) किया गया है। इस एमओयू के माध्यम से यूसर्क एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय सहयोगात्मक रूप से विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित की जाये और हमारे विद्यार्थी नवाचार के साथ अपने प्रयोगात्मक, शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. संजय जसोला जी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे उपलब्ध शिक्षण एवं शोध संसाधन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यूसर्क की विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को उनका संस्थान पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ. मंजू सुंदरियाल, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा तथा ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय से डाॅ. एम.के. नौटियाल एवं डॉ पल्लवी जोशी उपस्थित थे।
___________________________________________
वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे यूकेडी नेता त्रिवेंद पंवार सहित दो की सड़क हादसे में मौत, दो घायल
ऋषिकेश 24 नवम्बर 2024: रविवार रात देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप स्थित वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को रौंद दिया ।
इस दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया । इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं ।
सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल से एम्स अस्पताल पहुंचे। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित गुरजीत सिंह निवासी माजरी ग्रा ंट लालतप्पड़ डोईवाला की मौत हो गई है।
इस दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया । इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं ।
सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल से एम्स अस्पताल पहुंचे। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित गुरजीत सिंह निवासी माजरी ग्रा ंट लालतप्पड़ डोईवाला की मौत हो गई है।
0 Comments