स्पष्ट एक्सप्रेस

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शूरवीर सिंह सजवाण देहरादून जिला प्रभारी नियुक्त

स्पष्ट एक्सप्रेस।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शूरवीर सिंह सजवाण देहरादून जिला प्रभारी नियुक्त
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 नवंबर 2024: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शूरवीर सिंह सजवाण को देहरादून जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
          आगामी नगर निगम चुनाव हेतु पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण को देहरादून जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
          ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
एडवोकेट राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है।
          विदित हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता सजवाण उत्तराखंड की पहली निर्वाचित राज्य सरकार में ऋषिकेश से विधायक रह चुके हैं। एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि लोकप्रिय नेता सजवाण सीसीसी को देहरादून जिले के एक- एक क्षेत्र से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को आगामी निकाय चुनाव में भरपूर लाभ मिलेगा। आगामी निकाय चुनाव में देहरादून जिला प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी को निश्चित ही जीत का भरोसा हो गया है ।
___________________________

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है
प्रभारी व जनपद के नाम इस प्रकार हैं - 
1. शूरवीर सिंह सजवाण पूर्व मंत्री- देहरादून
2. प्रकाश जोशी पूर्व सचिव अ.भा. कांग्रेस कमेटी- हरिद्वार
3. सूर्यकान्त धस्माना उपाध्यक्ष- उत्तरकाशी
4. मदन सिंह बिष्ट विधायक- चमोली
5. सुरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व मंत्री- टिहरी
6. मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व मंत्री- रूद्रप्रयाग
7. जोत सिंह गुनसोला पूर्व विधायक- पौड़ी 
8. भगीरथ भट्ट महामंत्री- पिथौरागढ़
9. महेन्द्र सिंह पाल पूर्व सासंद- चम्पावत
10. हरीश धामी विधायक- अल्मोड़ा
11. सतीश नैनवाल पूर्व जिलाध्यक्ष-बागेश्वर 
12. गोविन्द सिंह कुंजवाल पूर्व विधासभा अध्यक्ष- नैनीताल
13. रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक- उधमसिंहनगर

मंत्री प्रेमचंद द्वारा दिए निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा एनएच खंड डोईवाला, 09 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को किया था मंत्री ने क्षतिग्रस्त मार्ग का स्थलीय निरीक्षण 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 25 अक्टूबर 2024: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़े पैचवर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
          बीते 09 अक्टूबर को माननीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्तापरक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 17 अक्टूबर को क्षतिग्रस्त मार्गों व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिपावली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके विभाग ने समय से पूर्व कार्य पूर्ण किए ही नहीं बल्कि अधूरे छोड़ दिए हैं। ना करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
          बता दें कि श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक 10 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को हाईवे पर पैचवर्क का कार्य किया गया था। लेकिन, गुणवत्ता को ध्यान में ना रखते हुए पैचवर्क किया गया है। जिससे अभी भी सड़क पर चलते समय वाहन हिचकोले खाकर चलना पड़ रहा है।
ऐसे में बुजुर्गों व मरीजों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, पैचवर्क के कारण वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
          बहरहाल, मंत्री के निरीक्षण आदेशों और निर्देशों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। और विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
________________________________________
जून माह से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा एनएच खण्ड डोईवाला
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 21 नवंबर 2024 : हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली की साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब तोड़ भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
          इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौड़ व अवर अभियंता कश्यप कुमार को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान किया गया है और ना ही किसी ने मौके पर आकर समस्या का संज्ञान लेने की जहमत उठाई है। एनएच खण्ड डोईवाला के समस्त अधिकारी आजकल, आजकल का बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे हैं।
          इसके साथ साथ माननीय स्थानीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी जनहित की इस समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments