क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में ऋषिकेश से रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल, शैलेश सेमवाल, सुधीर नारायण शर्मा रहे।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून,18 अगस्त 2024: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में धरना आज अट्टारवें दिन और क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में ऋषिकेश से रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल,शैलेश सेमवाल, सुधीर नारायण शर्मा आदि थे।
सयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती व अम्बुज शर्मा ने आज बयान जारी करके कहा कि कुछ साथी 10 प्रतिशत एक्ट की खुशी में यह भूल रहें हैं कि हमारे दूसरे साथी जो चिन्हीकरण व समान पेंशन की मांग को लेकर हमें देख रहे है उनका भी ध्यान रखना है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द इन मुद्दों पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करे।
आज धरने पर जगदीश चौहान, सुमन बडोनी, क्रांति अभिषेक, सुधीर नारायण शर्मा, विकास रावत, खुशपाल सिंह परमार, जगदीश पन्त, अम्बुज शर्मा, शांति प्रसाद भट्ट, नत्थी सिंह रावत, शिवराज सिंह रावत, सुनीता ठाकुर, बाल गोविंद डोभाल, यशवंत सिंह रावत, जगमोहन रावत, रामकिशन, शैलेश सेमवाल, माया डिमरी, नरेंद्र ध्यानी, सुधीर नारायण शर्मा, दुर्गा बहादुर क्षेत्री, हरीश पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
2 Comments
👍🏻👍🏻
ReplyDelete👍🏻👍🏻
ReplyDelete