ऋषिकेश, 28 जुलाई 2024: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान के संयोजन में लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में छायादार एवं औषधीय कपूर के पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए।
इस अवसर पर डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण से ही भारत विश्व गुरु बनेगा।इसके लिए हमें सामूहिक रूप से मिलजुलकर प्रयास करने होंगे।सामुदायिक प्रयासों के लिए जनजागरूकता जरूरी है।वह तभी आएगी जब हम धरातल पर कार्य करेंगे।पौध रोपण के अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी जी.एस.धमान्दा,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी धर्म सिंह राणा,वनकर्मी शिवा कुमार,तरुण कुमार,मोहन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हरेला के तहत प्राचीन शिद्धपीठ श्री शिद्धबाबा मंदिर प्रांगण एवं वनभूमि जसपुर चमरिया हरिद्वार में किया वृक्षारोपण
हरिद्वार, 28 जुलाई 2024: पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला के तहत प्राचीन शिद्धपीठ श्री शिद्धबाबा मंदिर प्रांगण एवं वनभूमि जसपुर चमरिया जनपद हरिद्वार में किया वृक्षारोपण ।
पौराणिक देवभूमि सोसाइटी ने वन कर्मियों, जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से फलदार छायादार औषधीय एवं शोभादार 200 पौधे रापे व ग्रामीणों को वितरण किए।
श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीक श्रावण मास व आराखण्ड का पावन पर्व हरेला का त्योहार मनाते हुए प्राचीन शिद्धबाबा मंदिर प्रांगण में भाव से रुद्राक्ष पीपल वेल वटवृक्ष नींवू आम अमरूद ऑवला के पौधे लगाकार पर्यावरण सरक्षण के साथ साथ श्रद्धा भाव समावेष देखने को मिला संस्था अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा हरेला हमारे पहाड की प्राचीन काल से परम्परा रही है मिथुनार्क याने आषाड मास के गुप्तनवरात्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन सभी अपने अपने घरों में पाँच अनाजों की बुआई कर हरेला जिसमें पाँच अनाजों की बुआई की जाती है एवं दक्षिणायन संक्रांन्ति पर्यावरणीय पर्व हरेला पर्व के रूप में मनाया जाता है । जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकार पर्यावरण संरक्षित किया जाता है । संस्था प्रति वर्ष हरेला पर्व अधिक से अधिक पौध लगाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वृजमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, गणेश कुकरेती, मंदिर समिति अध्यक्ष गगन कर्णवाल भगवत प्रसाद भदोला उप राजिक राकेश कण्डवाल, वन दरोगा प्रीतम सिंह चौहान, वन वीट अधिकारी पिंकु सिंह, वन वीट अधिकारी शुभम चौहान, वन वीट अधिकारी योगेश चौधरी, वन वीट अधिकारी वीर सैन वन कर्मचारी रमेश चन्द्र मिश्रा रमेश विष्ट लक्ष्मी भट्ट मीना विंजोला विमला भट्ट हरीश जोशी कोषध्यक्ष रविन्द मंडराल रविन्द्र विष्ट शोभा मंजू मंडराल ममता मंडराल सरिता गुड्डी संगीता अमोली कादम्बरी जोशी कुशुम जोशी निर्मला नेगी गीता चम्पा चना गंगा रावत गीता रावत धर्मा विष्ट शरू गुड्डी विष्ट नीलो देवी भट्ट सावित्री पुष्पा जीवनी धर्मो देवी नवीन अविरल आदि शामिल रहे ।
0 Comments