खैरी खुर्द, 30 मई 2024: जब मई-जून माह में इकट्ठे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, तो मानसून आने पर तो क्षेत्र जलमग्न हो ही जाएगा। ये खबर के साथ साथ प्रशासन को आगाह भी किया जा रहा है कि मानसून से पहले समस्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। जैसे हाईवे के किनारे बनी निकासी नालियों की सफाई ना होने के कारण उनमें कूड़ा करकट भरा पड़ा है। कहीं कहीं हाईवे निकासी नालियों में गंदा पानी भरा पड़ा है। कलवत से पानी हाईवे के नीचे चोक है। कालोनियों में जगह जगह पाइप लाइन बिछाने से गड्ढे पड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह हाईवे के नीचे कलवट से निकासी नहीं हो पा रही है।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 30 मई 2024: रात्रि के समय अनेक भरी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए हाईवे पर बेतहाशा दोड़ते रहते हैं। जिनसे दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती हैं।
ऐसे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाता नजर आया।
चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए अनेक वाहन रात्रि के समय नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। ऐसे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा 29 मई की शाम से अगले दिन सुबह तक एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 22 वाहनों के चालान किए गए और 4 वाहनों को बंद किया गया।
भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 4 चालान किए गए। माल वाहन से बाहर निकला होना अभियोग में 3 चालान किए गए। बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 7 चालान किए गए।
बिना फिटनेस वाहन संचालन में 2 चालान किए गए।
बिना परमिट वाहन संचालन व बिना टैक्स के अभियोग में दो - दो चालान किए गए।
इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण करने वाले 4 वाहनों का चालान भी किया गया।
इस मौके पर प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी, जेठू सिंह परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, अर्जुन परिवहन आरक्षी, कमल कुमार बंसल प्रवर्तन चालक शामिल थे।
01 और 02 जून को हल्की बारिश की संभावना है।
परिजनों ने कराया नेत्रदान
ऋषिकेश, 30 मई 2024: पिता की मृत्यु के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे, कि माता के निधन से भारत भूषण व संजय अरोड़ा का पुरा परिवार सदमे में आ गया।
स्वर्गीय श्याम सुंदर अरोड़ा का इसी माह निधन का सदमा उनकी पत्नी श्रीमती शशि सुधा को बर्दाश्त नहीं हुआ और आज प्रातः उनका भी निधन हो गया। निधन की सूचना उनके भतीजे विष्णु पांडे द्वारा ऋषिकेश निवासी भतीजे गोपाल नारंग को मिली, जो नेत्रदान कार्यकर्ता भी हैं।श्री नारंग ने उनकी पुत्री प्रीती गुलाटी को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। जिस पर स्वीकृति मिलते ही ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की रेस्क्यू टीम से आग्रह किया। जिस पर सुमित बंसल व अनिल अरोड़ा के साथ टीम में पवन सिंह नेगी व डॉक्टर सानिया ने ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा स्थित उनके निवास पर पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष आशु पाहवा के अनुसार नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश मिशन का 337 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।
यमकेश्वर क्षेत्र मे चारपाई पर ढोये जा रहे मरीज
ऋषिकेश, 29 मई 2024: : यमकेश्वर विधानसभा के कुमार्था गांव आज भी सडक सुविधा से वचित है। यहां के लिए सड़क नहीं होने से यातायात के कोई साधन भी नहीं हैं। आलम यह है कि किसी के बीमार होने पर उसे चारपाई पर लिटाकर करीब पांच किलोमीटर लोग पैदल ले जाते हैं। वहां से उन्हें सड़क मिलती है तब अस्पताल पहुंचने की आस जगती है।ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने सड़क के लिए मतदान न करने का निर्णय लिया था। तब स्थानीय प्रशासन ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। उसके बाद अब भी सड़क के निर्माण के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं है। 28 मई की देर रात्रि गांव के 85 वर्षीय जगमोहन बिष्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें लोगों ने चारपाई पर लिटाया और पांच किलोमीटर पैदल ही ले गये । वहां उन्हें सड़क मिली तो वाहन के माध्यम से ऋषिकेश जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
यमकेश्वर विधानसभा का यह गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदन सिंह बिष्ट का पैतृक गांव भी है। स्थानीय शमशेर, गंभीर, बेताल, शुभम, सुनील, ध्यान सिंह, सरदार सिंह, अशोक सिंह, नीतिश बिष्ट ने बताया कि उन्होंने बुजुर्ग जगमोहन बिष्ट को चारपाई पर लिटाकर किस हालत में पहुंचाया उसे वे ही जानते हैं। बताया कि लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय से मात्र 15 किमी दूर मोहनचट्टी है। यहां से करीब पांच किमी दूर पैदल जाना पड़ता है। लोनिवि ने कई बार सड़क के लिए सर्वे शुरू किया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों के बीमार होने और गर्भवतियों को चारपाई या डंडी-कंडी से पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले गांव में करीब 300 परिवार रहते थे। सड़क नहीं होने के कारण 150 परिवार पलायन कर चुके हैं। बूगा के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया है कि सरकार बदलती गयी लेकिन ग्राम पंचायत कुमार्था मे सड़क के नाम पर ग्रामीणों के साथ आश्वासन देकर छल किया। जहां आज कही गाँव सड़क से जुड़ चुके हैं। वहीं कुमार्था के ग्रामीणों की आँखें गाँव में गाड़ी की आस में पथरा गयी है। सरकार के पटल पर सड़क की फ़ाईल धूल फाक रही है। वही कुमार्था की सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
देहरादून, 30 मई 2024: देहरादून, 29 मई। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पारदर्शी और निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया के लिए उत्त्तराखंड को एक बार फिर शाबाशी मिली है। देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को मतगणना होनी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार पौड़ी लोकसभा सीट को छोड़ दिया जाए, तो बाकी चार लोकसभा सीटों पर दिन में 1 से 2:00 बजे के बीच मतगणना की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं पौड़ी जनपद में भी शाम 4 से 5 बजे तक मतगणना को पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 से होगी। सबसे पहले लोकसभा चुनाव पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। सुबह करीब 8:30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश में जहां एक तरफ करीब 100,000 पोस्टल बैलट प्राप्त हुए हैं, तो वही ईवीएम के जरिए 58% मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया है
0 Comments