जॉली ग्रांट, : सही में मौका मुआयना तक ही सीमित है सरकार। तभी तो 14 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के बाद आज तक उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिमालयन अस्पताल , एयरपोर्ट की सड़क खस्ता हालत में है।
पिछले दिनों की-20 सम्मेलन के दौरान सरकार ने सड़कों पर खास ध्यान दिया था। डी.एम देहरादून सोनिका व सी.डी.ओ. झरना कमठान द्वारा लगभग प्रत्येक दिन मौका मुआयना होता रहता था।
ऋषिकेश से लेकर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक जाने वाली रोड को सरकार ने बिल्कुल ऐसे चमका दिया कई बार इस रोड पर सफर करने पर ऐसे लगता है ही नहीं जैसे ऋषिकेश से देहरादून के बीच में सफर कर रहे हैं मानो किसी बॉलीवुड सिटी में आ गए हो , परंतु जैसे ही एयरपोर्ट को मुड़ने वाले तिराहे पर भनियावाला, हरिद्वार देहरादून हाईवे पर मिलने वाली सड़क पर पहुंचते ही आम आदमी का सारा भ्रम दूर हो जाता है, इस सड़क पर भानियावाला से एयरपोर्ट के तिराहे तक इतने गड्ढे हैं, इनकी गिनती करना भी मुश्किल है, मानो यह सड़क चिख चिख कर प्रशासन से पूछ रही हो मेरे साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों?
यहां पर यह बताना जरूरी है यदि आम आदमी से गलती हो जाती है तो पुलिस एवं प्रशासन आम आदमी को धर दबोचने के लिए तैयार बैठा रहता है, केंद्र सरकार द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की अवस्था में जुर्माने की राशि को भी कहीं गुना बढ़ा दिया है ,और और हर 60 किलोमीटर के दायरे में राष्ट्रीय राजमार्गों में के सुधार के लिए टोल भी वसूला जाता है, फिर भी राष्ट्रीय मार्गों एवं राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन यदि प्रशासन की लापरवाही से इन गड्ढो में रपटने और आवारा मवेशियों के सड़क पर आने से किसी व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है, या फिर इस तरह की दुर्घटना के कारण आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके खामियाजे का क्या?
अभी कुछ दिनों पहले ही आवारा मवेशी के इसी सड़क मार्ग पर अचानक से आ जाने पर एक स्कूटी सवारी युवक की मृत्यु हो गई थी । क्या कभी ऐसी दुर्घटनाओं के लिए किसी लोक सेवक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, या फिर ऐसी दुर्घटनाओं पर किसी की जवाबदेही तय की जाएगी , क्या इस तरह की दुर्घटनाओं में मृतक के पीड़ित परिवार के लिए सरकार की तरफ से उचित मुआवजे की व्यवस्था भी की गई है ?
बहरहाल भानिया वाला स्थित हरिद्वार रोड के तिराहे
से लेकर हिमालयन हॉस्पिटल (श्री देव सुमन चौक) तक रोड की खस्ता हालत देखकर यही कहा जा सकता है कि शासन की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं और मौका मुआयना करना सरकार का दिखावा मात्र है, ठीक ऐसा ही ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र का हाल भी है।
कैमरे की नजर में भानियावाला हरिद्वार तिराहे से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहे तक
भानियावाला बाजार स्थित मार्ग
जॉली ग्रांट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास
जॉली ग्रांट स्थित बाजार का दृश्य
एयरपोर्ट के फ्रंट गेट के आगे कुछ दूरी का दृश्य
जॉली ग्रांट इंडियन ऑयल के पंप से आगे बैरियर के पास का दृश्य
श्री देव सुमन चौक
श्री देव सुमन चौक
0 Comments