स्पष्ट एक्सप्रेस

राज्य आंदोलनकारीयों द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय में ढोल नगाड़ो के साथ शंखनाद

स्पष्ट एक्सप्रेस 01 जुलाई 2023


देहरादून : दस  प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण  की प्रक्रिया दोबारा  शुरू  करने  माँग को  लेकर सयुक्त मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज शहीद स्मारक , देहरादून में आंदोलनकारियों  ने बड़ी संख्या में पंहुच कर जबरदस्त शंखनाद किया ।आंदोलनकारियों ने आज शंख के अलावा जोरदार तरीके से घण्टियाँ , थालियां  व तालियां बजाई।  उसके बाद सबने शहीद स्मारक से  निकल कर जिलाधिकारी  कार्यालय की  परिक्रमा करते  हुए नारेबाजी की। सयुक्त आंदोलकारी मंच ने समस्त आंदोलनकारियों से अपील की है कि 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चत करें ।

मातृ शक्ति की प्रतीक मुन्नी खंडूरी , सत्या पोखरियाल व सुलोचना भट्ट ने जोर देकर कहा की राष्ट्रीय पार्टियों में बैठे राज्य आंदोलकारियों को अपने संगठनों के अंदर भी प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर आपनी आवाज प्रमुखता से उठानी चाहिए ।

 वरिष्ठ राज्य आंदोलकारी डीएवी काँलेज महाविद्यालय के छात्रसंघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विरेंद पोखरियाल , विजयेश नवानी, आशीष उनियाल ने जोर देकर कहा की जब तक सभी आंदोलनकारी संघठन एकजुट नही हो जाते तब तक सरकार उनकी जायज मांगो पर ध्यान नहीं देने वाली । उन्होंने जल्द ही सभी आंदोलनकारी सगठनों को एक छत के नीचे लाने की बात कही । 

उक्रांद के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल एवं प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा की पृथक राज्य की लड़ाई से लेकर आज तक जिस दल ने सबसे ज्यादा पर्वतीय समाज का शोषण किया दुर्भागय से वह लोग आज भी सत्ता के शीर्ष  पर बने हुए है । उन्होंने शहीद स्मारक में आंदोलन कर रहे साथियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा ऐशा महसूस होने लगा है जैसे  राज्य अपने मूल मुद्दो की ओर लौट रहा है ।

 रानीपोखरी के पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा व ऋषिकेश की रेनू नेगी ने सभी आंदोलनकारियों को 10 जुलाई के मुख्यमंत्री घेराव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने  की अपील करी । 

 एक आंदोलनकारी महिला की शिकायत पर जिन्हें साल भर से पेंशन नही मिली पर सह संयोजक अंबुज शर्मा ने इस विषय पर जल्द ही एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया । 

आज के कार्यक्रम में भाग लेने वालो में   प्रमुख रूप से एपी जुयाल , शांति प्रसाद भट्ट, अजय नारयण शर्मा , विजयेश नवानी , संजय थापा , हरदीप सिंह , मुन्नी खंडूरी , सत्या पोखरियाल , सतीश धोलाखंडी, अंबुज शर्मा , पूरन सिंह लिंगवाल, आदेश कुमार शर्मा , पुष्पराज बहुगुणा , श्यामलाल , राधा तिवारी , मनोज नौटियाल ,विपुल नौटियाल , हरी सिंह मेहर , विक्रम सिंह गुसाई ,म आशीष उनियाल , मोहन सिंह रावत , प्रभात डंडरियाल सुशील चमोली , डॉ हंसराज सिंह रावत प्रभा नैथानी ,आदि,उपस्थित थे  ।

 

 

 वीडियो में जिलाधिकारी कार्यालय की परिक्रमा करते हुए  सयुक्त आंदोलकारी मंच के सदस्य 👇👇

                                                 

 

30 जून के धरना प्रदर्शन की कुछ तस्वीरे 👇










 

शहीद स्मारक देहरादून 

 उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियो की याद में बनाया गया मंदिर, देहरादून




 




Post a Comment

0 Comments