स्पष्ट एक्सप्रेस 30जून 2023

देहरादून : राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्यधीन सेवावों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लाकर संयुक्त मंच का धरना दिनांक 29 जून को चौबीसवें दिवस भी जारी रहा । धरने में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शन कारियों ने कल 30 जून के शंखनाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंच कर भागीदारी करने में सहमती जताई । धरने में सम्मिलित रानीपोखरी से पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा, सुधीर नारायण शर्मा, डी बी क्षेत्री , विमल जुयाल आदेश शर्मा, गोपाल सिंह गढिया, गुरु प्रसाद, देहरादून कंडोली से सावित्री परमार, अपर राजीव नगर से उमा राणा, सुरमा कैंतूरा सर्वेश्वरी देवी, ललिता कैंतुरा चांदपुरी, लक्ष्मी रावत, अनीता रावत, दर्शनी कैंतूरा, रायवाला से लोक बहादुर थापा, उमेश चंद रमोला, प्रेम नगर से प्रभा नैथानी, रमेश रावत, झुमा पुंडीर, सरोजनी देवी , महेश्वरी राणा, नंदा बिष्ट, शोभा देवी रयाल, सतेश्वरी पन्त , राजेश्वरी चमोला , गोमती पांथरी , प्रिमिला ममंगाई, बसंती रतूड़ी, रोशन खत्री, बसंती नैथानी, भागा देवी, रमेश रावत, अजय उनियाल, क्रांति कुकरेती, अम्बुज शर्मा, विनोद असवाल, पूरन सिंह लिंगवाल, प्रभात डंडरियाल रामपाल सिंह, बलवीर नेगी, सुरेश कुमार, उमेद चंद रमोला आदि मौजूद थे ।
0 Comments