स्पष्ट एक्सप्रेस २८ अप्रैल २०२३
मुनिकी रेती :आगामी जी20 सम्मेलन और चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, राजस्व विभाग ,पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बस पार्किंग-वसुंधरा मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया, एवं अतिक्रमण सामग्री को भी जब्त किया गया। शुक्र्वार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, राजस्व विभाग,पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर के संग बस पार्किंग मार्ग में एकत्र हुई। यहां से टीम ने बस पार्किंग-वसुंधरा मार्ग में पसरे दुकानों व रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में वह अपना सामान समेटते हुए नजर आए। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों की टीम के संग नोंक-झोंक भी हुई, मगर टीम के तल्ख तेवरों के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली। इसके बाद टीम ने बस पार्किंग-वसुंधरा मार्ग पर पसरे अतिक्रमण को हटाया।
मौके पर स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक श्री मनोज बिष्ट जी, पीडब्ल्यूडी एई गंभीर असवाल , पालिका सुपरवाइजर रंजन कंडारी, जितेंद्र सिंह सजवाण, प्रमोद आदि उपस्थित थे ।
0 Comments