स्पष्ट एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2023
मुनि की रेती : उत्तराखंड अंडर -14 क्रिकेट कैम्प के लिए चयनित बैट्समैन श्रेष्ठ खत्री ने आठ साल की उम्र से अपने पिता के मार्गदर्शन में खलेना प्रारंभ किया था, श्रेष्ठ खत्री का चयन 26 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड अंडर 14 क्रिकेट कैंप के लिए सलेक्शन हुआ। श्रेष्ठ खत्री इस समय बारू क्रिकेट एकेडमी बद्री पुर देहरादून में कोचिंग ले रहा है। श्रेष्ठ को बैट्समैन बनाने में सबसे पहले सोच रवि शर्मा, भानु वर्मा , अजय चौहान, हिमाचल यदुवंशी , विनीत ,ओर अब गजेंद्र रावत इन सभी कोच ने श्रेष्ठ को तराशा है। कैलाश गेट मुनि की रेती निवासी श्रेष्ठ खत्री ओमकारानंद स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छ: के छात्र है , श्रेष्ठ, टिहरी जिले से अब तक के सबसे कम के उम्र के खिलाड़ी है ,जिनका उत्तराखंड की अंडर 14 वर्ग में क्रिकेट कैंप के लिए सलेक्ट किया गया है।
0 Comments