स्पष्ट एक्सप्रेस। दिनांक 29 दिसंबर 2023
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष
मुनि की रेती ( नरेंद्रनगर )। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल के आदेशानुसार पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी व विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रपति महोदय एवं अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा द्वारा भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए यह ट्वीट किया गया कि ब्राह्मण क्षत्रिय और वैश्य समाज की सेवा करना शुद्रों का स्वाभाविक कर्म हैं जिससे देश में दलित समुदाय में काफी रोष है जो कि समाज को तोड़ने और देश की अखंडता को तोड़ने वाला बयान हैं जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती हैं ₹आज मुनि की रेती ढालवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया और महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से यह मांग कि ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के दलित विरोधी बयान ना दें जिससे देश में जातिवाद और ऐसी समाज को तोड़ने वाली मानसिकता को बढ़ावा ना मिलें ज्ञापन देने वालों में सम्मानित जिलाध्यक्ष उत्तम असवाल नगर अध्यक्ष महावीर खरोला एससी विभाग के प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान, सुनील आर्य जिला अध्यक्ष एससी विभाग देवप्रयाग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश व्यास , दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट, विनोद सकलानी,अजय रमोला, इटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, नवीन भंडारी, महीला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमन नैथानी, महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमिला बिज्लवान , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह राणा सहित अन्य बहुत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments