स्पष्ट एक्सप्रेस

आधारभूत प्रशिक्षण के बाद 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों का दीक्षांत समारोह शपथ के साथ संपन्न

स्पष्ट एक्सप्रेस ब्यूरो। दिनांक 31 दिसंबर 2023
*आधारभूत प्रशिक्षण के बाद 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों का दीक्षांत समारोह शपथ के साथ संपन्न*
 *कर्तव्य निष्ठा का मार्ग प्रशस्त करेगा यह प्रशिक्षण-ददन पाल* 
नरेंद्रनगर। लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों का 2 माह  22 दिन का आधारभूत प्रशिक्षण नरेंद्रनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में  पूरा होने पर,शनिवार दिनाँक 30 दिसम्बर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।  दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि व पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पुलिस उप-मानिरीक्षक ददन पाल ने प्रशिक्षुओं को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्रनगर में आयोजित 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पी.टी.सी.के निदेशक ददन पाल ने कहा कि प्रशिक्षुओं के रूप में 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों को लगन व निष्ठा पूर्वक दृढ़ता से प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षुओं ने जिस शालीनता और रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया, उससे बहुत कुछ यह स्पष्ट हो जाता है कि समाज में सेवा देने के दौरान सभी प्रशिक्षु निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए अपने भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हुए, समाज के बीच भी अपनी विशेष पहचान बनाने का काम करेंगे।
    इन प्रशिक्षु ए0पी0ओ0 को निदेशक पीटीसी ददन पाल, अपर पुलिस अधीक्षक उप प्रधानाचार्य शेखर चंद सुयाल, कोर्स कोआर्डिनेटर संयुक्त निदेशक विधि पीसी भूपेंद्र सिंह जंगपानी, अभियोजन अधिकारी पीसी श्रीवास्तव के प्रशिक्षण में बीटीसी  द्वारा निष्ठा इच्छा शक्ति एवं लगन से गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समस्त परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर ये 53 सहायक प्रयोजन अधिकारी पीसी से प्रस्थान के पश्चात  विभाग की मुख्य धारा में सम्मिलित होंगे।
     इस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप-महानिरीक्षक ददनपाल के अलावा विशेष अतिथि के रूप में प्रतिनिधि अभियोजन मुख्यालय से संयुक्त निदेशक अभियोजन खेम सिंह राणा, वित्तीय अधिकारी एलजी कोठियाल, अपर पुलिस अधीक्षक/उप प्रधानाचार्य पीसी श्री शेखर चंद सुयाल, भूपेंद्र सिंह जंगपानी,श्याम सिंह तोमर, यशदीप श्रीवास्तव, सुशील रावत, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण श्रीमती निर्मला राणा,दुर्गा प्रसाद, सूबेदार सैन्य सहायक मुकेश शर्मा एवं पीटीसी के समस्त  अन्य अधिकारी/कर्मचारी दीक्षांत समारोह में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments