स्पष्ट एक्सप्रेस

खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के पेटी ठेकेदारों पर 47 लाख 66 हजार की धनराशि भुक्तान ना करने का आरोप

 स्पष्ट एक्सप्रेस ब्यूरो। दिनांक 29 दिसंबर 2023

*हिंडोलाखाल-देवलधार-कुरीखाल मोटर मार्ग, निर्माण कार्य का है मामला*
*बकाया राशि भुगतान न करने पर, 3 जनवरी से दी आंदोलन की चेतावनी*

नरेन्द्रनगर। वर्ष 2020-21 में दून एसोसिएट्स खेतवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 7 करोड़ की अधिक लागत से विकासखंड नरेंद्रनगर की हिंडोलाखाल-देवलधार - कुरीखाल मोटर मार्ग निर्माण का कार्य मिला था। खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रोड निर्माण का कार्य दो पेटी ठेकेदारों के सुपुर्द कर दिया।  रोड पर निर्माण कार्य शुरू करते हुए उक्त दोनों ठेकेदारों ने रोड निर्माण में वर्ष 2020-21 में स्थानीय मझौले/ छोटे ठेकेदारों से लेबर, डंपर, जेसीबी, पानी के टैंकर, दुकान से राशन,रोड़ी, डस्ट, रोड़ी तुडा़न आदि कार्यों को करवाया गया। कार्य करवाने की कुल धनराशि 47 लाख 66 हजार बनती थी। मगर 2 साल बीत जाने के बाद भी पेटी ठेकेदारों द्वारा स्थानीय छोटे /मझौले ठेकेदारों का पैसा अभी तक भी भुगतान नहीं किया गया। जिससे पीड़ितों में जबरदस्त आक्रोश है।
   इसका खुलासा तब हुआ जब  24 स्थानीय पीड़ित ठेकेदार,बकाया धनराशि के भुगतान की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर ज्ञापन देने पहुंचे।
        उप जिला अधिकारी के कार्यालय से बाहर होने के कारण ज्ञापन तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल को सौंपा गया, जब कि पीएमजीएसवाई विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना)  के अधिशासी अभियंता के ऑफिस से बाहर होने के कारण ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक मनीष रयाल को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय ठेकेदारों का कहना था कि  पीएमजीएसवाई की उक्त रोड पर खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के पेटी ठेकेदार विवेक भद्री एवं गंभीर सिंह मेहर ने वर्ष 2020-21 में रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य प्रारंभ किया था। उक्त दोनों पेटी ठेकेदारों ने स्थानीय ठेकेदारों से रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य करवाया था।
      ज्ञापन देते हुए स्थानीय ठेकेदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वे निरंतर कार्य करने में लगे हुए थे कि, बीच में पता चला कि बाउंड के अनुरूप वर्ष 2021 में पूर्ण किए जाने वाले रोड निर्माण कार्य को, बीच में ही अधूरा छोड़कर,बगैर काम पूरा किए, दोनों पेटी ठेकेदार कार्य स्थल से नौ दो ग्यारह हो गए। कार्य स्थल से ठेकेदारों की नदारद होने की खबर से स्थानीय ठेकेदारों की बेचैनी बढ़नी स्वाभाविक थी।
  ज्ञापन देते हुए ठेकेदारों ने हैरतअंगेज अंदाज में कहा कि दोनों ठेकेदारों द्वारा द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों का बड़ी बड़ी धनराशि भुगतान नहीं की गई है,जो उनके साथ अन्याय व धोखा है। अफसोस जताते हुए ज्ञापन देने वाले पीड़ित छोटे/मंझोले ठेकेदारों का कहना था कि काम के बदले भुगतान के नाम पर, ऊंट के मुंह में जीरा डालने वाली उक्ति को चरितार्थ करते हुए दोनों पेटी ठेकेदारों का कार्यस्थल क्षेत्र से बगैर भुगतान किए, नदारत होना,पीड़ितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है।
      पीड़ितों का कहना था कि रोड की बदहाल व लचर हालत को देख क्षेत्रीय लोगों ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जबरदस्त तरीके से इस बात को उठाया, तो फिर से पीएमजीएसवाय विभाग गहरी नींद से जाग उठा, विभाग ने कार्य करने वाली खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक करोड़ की पेनल्टी लगाई, तो कंपनी के होश फाख्ता हो गये।
     नतीजतन पीएमजीएसवाई को 10 नवंबर 23 को उक्त रोड के कार्य संपादन हेतु टेंडर खोले जाने थे, मगर यह प्रक्रिया बक्से में जहां की तहां कैद होकर रह गई, और पीड़ितों की आंखें पुनः उस वक्त खुली की खुली रह गई, जब सड़क निर्माण का अधूरा काम पुनः दून एसोसिएट्स खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उन्हीं दो पेटी ठेकेदारों को दे डाला,जो आधा-अधूरे  काम को छोड़ कार्यस्थल से नदारद हो गए थे। पीड़ितों ने अपने-अपने किए कार्यों की बकायाधनराशि 47 लाख 66 हजार की तुरंत भुगतान किए जाने की मांग की है।
       पीड़ित छोटे/मझौली ठेकेदारों ने ज्ञापन में चेतावनी दे डाली है कि यदि खेतवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी अथवा पेटी ठेकेदार विवेक भद्री व गंभीर सिंह मेहर द्वारा उन्हें उनके द्वारा किए कार्यों की धनराशि भुगतान ना की गई तो वे, आगामी 3 जनवरी 24 को रोड पर कार्य बंद करवाने को बाध्य होंगे।
       ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में ठेकेदार अबल सिंह नेगी, मोहम्मद इस्लाम, वीर सिंह धमांदा,रघुवीर सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह, अजय धमांदा,नरेंद्र सिंह नेगी, सतबीर सिंह, सेवा सप्लायर, महावीर सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह धमांदा,महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह नेगी, उत्तम सिंह पुंडीर, बेलमसिंह नेगी, सुरेंद्र उनियाल, चतर सिंह रमोला, राम सिंह भंडारी, राम सिंह, विजय धमांदा ,राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह  व रविंद्र सिंह भंडारी आदि थे।

Post a Comment

0 Comments