स्पष्ट एक्सप्रेस 31 मई 2023
http://www.spashtexpress.com/2023/05/31-2023.html
ऋषिकेश : इस वर्ष 20 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के पश्चात से ही प्रत्येक दिन हजारों की संख्न्या में सिख श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं , हर साल लाखों सिख श्रद्धालुओं के साथ -साथ बड़ी संख्या में चार धाम के की यात्रा को आने वाले तीर्थ यात्री भी श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आते है , तथा स्वयं को प्रभु के चरणों में कृतार्थ करते हैं , श्री आकाल तख़्त साहिब अमृतसर से नौ दिन पहले श्री हेमकुंड साहिब की पैदल यात्रा को रवाना हुए , कुछ सिख श्रद्धालुओं ने देहरादून से ऋषिकेश को जाते हुए मुलाक़ात के दौरान हमे बताया सभी श्रद्धालु एक दिन में लगभग चालीस से पचास किलोमीटर की यात्रा तय करते है , रात्रि में नजदीकी गुरूद्वारे में विश्राम हेतु ठहरते हैं , इन सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में जत्थेदार अंग्रेज सिंह , मनजिंदर सिंह लवप्रीत सिंह , कुलदीप सिंह परमिंदर सिंह आदि शामिल है।
0 Comments